Kanpur। अंतर आईएससी/आईसीएसई स्कूल खो-खो प्रतियोगिता सोमवार को हुई। कैंट के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में हुई प्रतियोगिता में नार्थ जोन कानपुर व उन्नाव की 10 टीमें भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ.वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैट की प्रधानाचार्य डॉ.सुषमा मण्डल, हडर्ड स्कूल की प्रधानाचार्या गीतिका जोसेफ, कारवर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या हिरन परमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
लीग कम नाकआउट के आधार पर खेले गए। डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैट की प्रधानाचार्य डॉ. सुषमा मण्डल ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहें।अंडर- 14 के फाइनल मैच में कारवर पब्लिक स्कूल ने सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर सेंट एलॉयसियस हाई स्कूल के नाम रहा।
अंडर- 17 के फाइनल मैच में सर सैयद पब्लिक स्कूल ने कारवर पब्लिक स्कूल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कारवर पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल रहा।
अंडर-19 के फाइनल मैच में शीलिंग हाउस ने सर सैयद पब्लिक स्कूल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सर सैयद पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल रहा।