Saturday, October 25, 2025
HomeखेलKanpur : उत्तर प्रदेश में कैरम का दबदबा,दिल्ली ने झटके 11 पदक

Kanpur : उत्तर प्रदेश में कैरम का दबदबा,दिल्ली ने झटके 11 पदक

आरती पोसवाल ने खेलों में मचाई धूम, बनी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

 

Kanpur । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के तत्वावधान में उत्तरी अंचल इंडोर
टूर्नामेंट 2025 का समापन शनिवार को कल्याणपुर ​स्थित रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। दिल्ली ने जीते सर्वाधिक 11 पदक जीते, जबकि उत्तर प्रदेश ने कैरम में अपना दमदबा बनाया।

#kanpur

जम्मू-कश्मीर की टीम ने शतरंज स्पर्धा में एक रजत पदक जीता।उत्तराखंड की आरती पोसवाल ने टूर्नामेंट में उत्कृष्टतम प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण और 3 रजत
पदक जीते। उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार व हॉकी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचंद्र और सीबीटी सदस्य आशीष मोहन विज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (उत्तर प्रदेश) उदय बक्शी, क्षेत्रीय आयुक्त कानपुर शाहिद इकबाल आदि मौजूद रहे।

विभिन्न स्पर्धाओं के प्रमुख परिणाम–खेल श्रेणी विजेता टेबल टेनिस पुरुष एकल अमित वर्मा (दिल्ली) महिला एकल आरती पोसवाल (उत्तराखंड)
पुरुष युगल रविन्द्र कुमार सचदेव / सन्नी (दिल्ली)
महिला युगल अमित वर्मा / एकता (दिल्ली)
मिश्रित युगल अमित वर्मा / एकता (दिल्ली)
शतरंज पुरुष वर्ग मनोज कुमार (पंजाब)
महिला वर्ग नीरू (दिल्ली)

कैरम पुरुष एकल ऋतुराज (दिल्ली)
पुरुष एकल (पीएच) तनवीर अहमद (उ.प्र.)
महिला एकल ज्योति यादव (उ.प्र.)
पुरुष युगल सरबजीत सिंह / संतोष नारायण निगम (उ.प्र.)

महिला युगल पूनम यादव / सोनल (दिल्ली)
मिश्रित युगल सरबजीत सिंह / ज्योति यादव (उ.प्र.)
बैडमिंटन पुरुष एकल अनुराग कटारा (पंजाब)
महिला एकल आरती पोसवाल (उत्तराखंड)
पुरुष युगल अमित रावत / गजेन्द्र रावत (उत्तराखंड)
महिला युगल आरती पोसवाल / क्रांति देवी (उत्तराखंड)
मिश्रित युगल गजेन्द्र रावत / आरती पोसवाल (उत्तराखंड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...