Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : भीषण हादसा में कार के उड़े परखच्चे,दो महिला टीचर्स सहित...

Kanpur : भीषण हादसा में कार के उड़े परखच्चे,दो महिला टीचर्स सहित तीन की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जताया शोक
Kanpur । कानपुर के जीटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नारामऊ बिठूर थाना क्षेत्र में बस और कार की आमने-सामने टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

#kanpur

जानकारी के अनुसार,कार में तीन महिला टीचर और एक ड्राइवर सवार थे। ये सभी उन्नाव जा रहे थे।जहां तीनों शिक्षिकाएं एक स्कूल में पढ़ाती थीं। रास्ते में कार ने एक बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दी। इससे घबराकर ड्राइवर ने गाड़ी रॉन्ग साइड में दौड़ा दी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बस से कार की भीषण भिड़ंत हो गई।
कार के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा मिश्रा (30),अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी (25) को मृत घोषित कर दिया।
मृत और घायल शिक्षिकाओं के नाम

 

अंजुला मिश्रा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर और आकांक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय नयामतपुर में तैनात थी। जबकि रिचा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर में शिक्षिका हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के घर में कोहराम बच गया‌।घायलों में शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री और अशोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक आकांक्षा मिश्रा कानपुर के शिवली रोड की रहने वाली थीं।जबकि अंजुला मिश्रा बर्रा की निवासी थीं।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दर्दनाक हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने दो महिलाओं समेत तीन को मृत घोषित कर दिया है।इस हादसे में घायल एक अन्य महिला का उपचार चल रहा है। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की मदद से किनारे कराकर यातायात सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षा जगत में शोक की लहर
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह कहा कि सड़क दुघर्टना में  शिक्षिकाओं के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें । यह हादसा न केवल मृतकों के परिवारों के लिए,बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए एक बड़ा आघात है।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सदैव परिवार के साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...