Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कैंट लायन्स ने भारत क्लब को सात विकेट से मात दी। दूसरे मैच में सदर्न क्लब ने एवरो क्लब को पांच विकेट से हराया। तीसरे मैच में कानपुर साउथ ने तरुन क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
पीएसी मैदान पर पहले मैच में भारत क्लब ने 40 ओवर में 194 रन बनाए। इसमें सागर सिंह ने 45 व रोहित वर्मा ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मानिक मौर्य, निशांत ने तीन-तीन व अवनीश मिश्रा ने दो को आउट किया। जवाब में कैंट लायन्स ने 24.4 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अवनीश मिश्रा ने 106 रन व शिशिर ने 63 रन बनाए, तो गेंदबाजी में त्रिभुवन ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच अवनीश रहे।
रामलखन भट्ट मैदान पर दूसरे मैच में एवरो क्लब ने 31.2 ओवर में 174 रन बनाए। इसमें हर्षवर्द्धन ने 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कृष्णा बाली व अदिति ने तीन-तीन कोे आउट किया। जवाब में सदर्न क्लब ने 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कृष्णा बाली ने 67 व शुभदीप ने 65 रन बनाए, तो गेंदबाजी में लव अवस्थी ने तीन व शुभम ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच कृष्णा बाली रहे। कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में तरुन क्लब की पूरी टीम 35.3 ओवर में 149 रन पर ढ़ेर हो गई।
इसमें शाश्वत ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रिंस मौर्य, अनुज पाल, सागर शर्मा ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में कानपुर साउथ ने 34.1 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। जीत में जतिन चौहान ने 49 व रौनक सिंह 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. शारिम पांच विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच सागर शर्मा को चुना गया।