Kanpur । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) विजय मर्चेंट ट्राफी की शुरुआत सात दिसंबर से कर्नाटक के सिमोगा में हो रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए उप्र के सर्वश्रेष्ठ 27 खिलाड़ियों का कैंप कमला क्लब में सोमवार से शुरू हुआ। इसमें पहले दिन नेट्स पर खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट लिया गया।
कैंप में गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग व क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास कराया गया। चार दिवसीय कैंप के समापन के बाद उप्र की अंडर-16 टीम की घोषणा पांच दिसंबर को की जाएगी।सोमवार को कमला क्लब में कैंप के पहले दिन यूपीसीए के कोच विक्रमजीत सिंह, मुमताज कादिर, असद मलिक, राहुल व अंबरीष ने खिलाड़ियों की फिटनेस को परखने के बाद चार ग्रुप में उन्हें विभाजित किया।
बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेट कीपर व क्षेत्ररक्षण ग्रुप में विभाजित कर हर खिलाड़ी की क्षमता को परखा। बल्लेबाजी में खिलाड़ियों के शाट का चयन, गेंदबाजी में एक्शन पर कोच विक्रमजीत ने सुधार कराया।


