Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए 180 खिलाड़ियों का चयन तीन दिवसीय ट्रायल के बाद किया गया है।
इन सभी खिलाड़ियों का कैम्प 15 से 17 मई तक कानपुर साउथ मैदान में लगेगा। संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि ट्रायल में 52 शहरों के रिकॉर्ड 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 23 जिलों के 180 खिलाड़ियों को चयनकर्ता विकास यादव, राकेश तिवारी व इंदर पाल सिंह ने केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह के माग्रदर्शन में चुना।
चयनित खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 103 कानपुर के हैं। कुल खिलाड़ियों में 81 बल्लेबाज, 42 तेज गेंदबाज, 42 स्पिनर व 15 विकेटकीपर हैं। सभी खिलाड़ियों का कैम्प प्रातः छह बजे से पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू की देखरेख में लगेगा। कैंप में अनुपस्थित रहने वाले खिलाड़ियों पर विचार नहीं किया जायेगा।