Kanpur: चौबेपुर थानाक्षेत्र के प्रतापपुर के पास गुरुवार सुबह सवारी से भरी प्राइवेट बस स्टेयरिंग फैल होने से नहर किनारे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार रावतपुर से प्राइवेट बस सवारी लेकर रसूलाबाद जा रही थी तभी प्रतापपुर नहर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना से वहां चीख पुकार मच गई शोर सुकर दौड़े ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला गया ।और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बस से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है।कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई उन्हें अस्पताल भेजा गया है।