–सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में भवन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
Kanpur ।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में शुक्रवार को भवन निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित इंटरनेशनल सेंटर के एक्सटेंशन, ओल्ड गेस्ट हाउस के एक्सटेंशन, यूआईटी के थर्ड फ्लोर के एक्सटेंशन, विश्वविद्यालय में नवनिर्मित स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बॉयज हॉस्टल, स्टूडेंट सपोर्ट सेल आदि के लिए निर्माण कार्य की सहमति के लिए आवश्यक प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गयी।
साथ ही सुंदरीकरण एवं स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। संपत्ति प्रभारी डॉ प्रवीण भाई पटेल ने बताया की परिसर में इंटरएक्टिव पैनल, हॉस्टल के रिनोवेशन, टीचर्स आवास के रिनोवेशन एवं विभागों के एक्सटेंशन के लिए भी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है।
इस अवसर पर बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।