Kanpur ।शुक्लागंज थाना गंगाघाट के चौकी जाजमऊ अंतर्गत कल्लू पुरवा निवासी युवती सोनी ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला करने और साथियों संग मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।मामला उन्नाव के कटरी पीपर खेड़ा जाजमऊ सोलह बीघा मैं रहने वाली सोनी ने बताया अपनी बहन को छोड़ने गई थी तभी भाई राहुल आकर मार पीट करने लगा विरोध करने पर अपने साथियों के साथ आया और डंडे से मारकर सर फोड दिया।
वही सोनी और उसकी छोटी बहन कांति ने बताया कि राहुल आए दिन दारु पीने के बाद घर में आकर गाली गलौज और गुंडई करता है मां और छोटी बहन के साथ मारपीट करता है आज भी छोटी बहन के साथ मारपीट कर रहा था मेरे विरोध करने पर उसने डंडा मार के मेरा सिर फोड़ दिया ।जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस चौकी में किया पुलिस ने वहां से थाने भेज दिया थाना पुलिस ने रात होने की वजह से पीड़िता को सुबह आने को कहा सुबह जाने पर दूसरे दिन पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया।
वही मार पीट करने धमकी देने वाला आरोपित राहुल खुलेआम घूम कर दुबारा मारने की बात कर रहा कानून और पुलिस का जरा भी डर नहीं है। पुलिस इस मामले मे गंभीरता को देखते हुए मेडिकल करा कर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही।
https://parpanch.com/kanpur-nyaya-panchayat-surar-becomes-all-over-champion