Kanpur । आठ साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहे वनडे मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री बुक मायर शो पर मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच पहला वनडे 30 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा।
वहीं दूसरा वनडे मैच तीन अक्टूबर और तीसरा व अंतिम पांच अक्टूबर को खेला जायेगा। इन सभी मैचों के लिए टिकट दर मात्र 100 रुपये से लेकर 499 तक की रखी गयी हैं। जिसमें पवेलियन बालकनी, वीआईपी पवेलियन की टिकट 499 रुपये की होगी।
पवेलियन ग्राउंड की टिकट 250 रुपये, सी बालकनी की टिकट 200 रुपये तथा बी जनरल व सी स्टाल की टिकट 100 रुपये की होंगी। इसके अलावा मैच की टिकट शहर के सात काउंटर से भी मिलेंगी। यह टिकट 25 सितम्बर से मिलना शुरू होंगी।
जो ग्रीन पार्क स्टेडियम, बाटू टेलीफोन प्वाइंट लाजपत नगर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट गोविंद नगर, यूनीसेफ मोबाइल लाल बंग्ला, स्माइल स्टोर बिराहना रोड, हीरा टेली कम्यूनिकेशन कल्याणपुर, ड्रीम्स टेलीशॉप यशोदा नगर से मिलेंगी।
मैच की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए लिंकBook Green park match Ticket