दामाद ससुर को वीडियो कॉल कर बोला बेटी को मार कर लटका दिया है बचा सकते हो तो बचा लो
पति ,सास और ससुर पर लगाया हत्या करने का आरोप
Kanpur । बारासिरोही में शुक्रवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए पति और सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया।मृतिका के पिता का दावा है कि दामाद ने वीडियो कॉल कर कहा कि बेटी को मारकर लटका दिया है। बचा सको तो आकर बचा लो।
आरोपी ससुराल वाले घटना के बाद से फरार हैं।पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मायके वालों ने शनिवार को अशोक वाटिका चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया है।मसवानपुर शिवनगर निवासी राम प्रसाद तिवारी ने बताया-मेरी बेटी दिशा तिवारी उर्फ पूजा की शादी 27 फरवरी 2024 को बारा सिरोही निवासी हिमांशु पांडेय के साथ हुई थी।उनका 6 माह का बेटा वेदांश है।
शादी के बाद से ही पति हिमांशु, सास आशा पांडेय, ससुर शिव मोहन, देवर ऋषभ समेत अन्य लोग दहेज में 3 तोले की चेन और 3 लाख कैश की डिमांड करने लगे। मांग पूरी न करने पर बेटी को आए दिन प्रताड़ित करते थे। राम प्रसाद ने कहा- ससुराल वाले बेटी को परेशान करने लगे तो किसी तरह हमने 2 लाख रुपए का इंतजाम कर उन्हें दिए। लेकिन, इसके बावजूद आरोपी ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते रहे। ससुर और देवर बेटी पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते थे।
बेटी ने शिकायत की, तो मामा पुत्तन अग्निहोत्री ने जबरन समझौता करा दिया। शुक्रवार सुबह 9.20 बजे दामाद हिमांशु ने बेटी के मोबाइल से मुझे वीडियो कॉल कर कहा- तुम्हारी बेटी को मार कर लटका दिया है। बचा सकते हो तो बचा लो।मायकेवालों ने अशोक वाटिका के बाहर शव रखकर सड़क जाम कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया।