Kanpur। गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर सांसद रमेश अवस्थी,एम एल सी अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार,सुरेश अवस्थी ने माल्यार्पण कर के व स्वच्छता अभियान चला कर राष्ट पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने कहा दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
एम एल सी अरुण पाठक ने कहा कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने गांधी जी बारे में कहा था कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को इस बात पर विश्वास करने में मुश्किल होगी कि इस धरती पर हाड़ मांस का बना कोई ऐसा व्यक्ति भी पैदा हुआ होगा।
जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने सलाम किया यही वजह की आज का दिन पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है।जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि इसके बाद सभी नेतागण व कार्यकर्ता फूल बाग के सामने स्थित खादी ग्राम उद्योग की दुकान पर जाकर खादी से बने कपड़ों की खरीद दारी की तत्पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में राष्ट पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर अभिनव दीक्षित,विजय पटेल राम लखन रावत, सीमा एमबीए,आनंद मिश्रा जन्मेजय सिंह, आकाश शुक्ला,प्रमोद विश्वकर्मा दीपक सिंह,योगेश पांडे,सुनील जायसवाल,ऋचा सक्सेना,अभिमन्यु सक्सेना प्रशांत त्रिपाठी,अतुल दीक्षित पार्षद आलोक पांडे,विकाश जायसवाल, अजय राय ,अरुण दुबे दीपक शुक्ला,हेमू शुक्ला , सुभाष गौड़,पूनम कंवर मोहमद जहीर,संतोष राठौर,आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।