Kanpur । भारतीय जनता पार्टी उत्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर आतिशबाजी करने के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस केवल एक व्यक्तिगत जन्म दिवस नहीं अपितु सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का पर्व है। हम सबका कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज की हर व्यक्ति तक विकास के संदेश को पहुँचाएं।
आज का यह आयोजन केवल उत्सव नहीं है, बल्कि यह कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि हम जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेंगे।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,संतोष शुक्ला,अवधेश सोनकर,जितेंद्र विश्वकर्मा,रशीद आरफी,अभिनव दीक्षित,रंजीता पाठक,जनमेजय सिंह,सीमा एम बी ए,आकाश शुक्ला प्रमोद विश्वकर्मा,सतेंद्र पांडेय सुनील जायसवाल अभिमन्यु सक्सेना आशा पाल,दीपक सिंह अनुपम मिश्रा रोहित साहू,सुनीता गौड़,अनुप्रिया दोषी,योगेश पांडे,जीतू कश्यप,मनोज प्रधान,प्रशांत त्रिपाठी ,विधि राजपाल.राम जी शुक्ला,हिमांशु शर्मा,मनु गोयल,अनिरुद्ध सेंगर,मोनू गुप्ता,पूनम कंवर.आशीष तिवारीमौजूद रहे।