Kanpur । भाजपा उत्तर जिले की कार्यशाला की अध्यक्षता अनिल दीक्षित एवं संचालन अभियान के जिला संयोजक आकाश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि देश की आजादी के बाद बने सभी प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर विदेश जाकर समारोह आयोजित करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्म दिवस को सेवा भाव से जोड़ा।
उन्होंने देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाकर नए प्रेरणा स्रोत का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच 24×7 सेवा कार्य में लगाए हुए है।
कार्यशाला में महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार ने भी इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्म दिन को समर्पित करते हुए भाजपा द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
➤ 17 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन कर 75 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्म दिन की बधाई दी जाएगी। यह रक्तदान शिविर 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार लगाया जाएगा।
➤ मोदी के जन्मदिन पर प्रातः स्वच्छता अभियान में नगर निगम के सहयोग से भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
➤ 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी होगा।
➤ 19 सितंबर को प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें विकसित भारत और आत्म निर्भर भारत पर विशेष व्याख्यान होंगे।
➤ 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर हर बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,
➤ स्वदेशी मेले का भी आयोजन होगा।
➤ 27 सितंबर को दिव्यांग एवं विशिष्ट जनों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यशाला में ये लोग उपस्थित:-कार्यशाला में राजेश भदौरिया, अनूप अवस्थी,पूर्व अध्यक्ष दिनेश राय, सुनील बजाज, विजय सेंगर,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,संतोष शुक्ला, राजू विश्वकर्मा, अभिमन्यु सक्सेना, विनय पटेल, रंजीता पाठक, अभिनव दीक्षित, सीमा एमबीए आनंद मिश्रा,रंजीता पाठक, जन्मेजय सिंह सुनील जायसवाल, दीपक सिंह,चंद्रमणि चौबे,गौरव पांडे योगेश पांडे अश्वनी गौतम नवाब सिंह ऋचा सक्सेना सत्यम गुप्ता,अनुपम मिश्रा,भानु प्रताप सिंह पार्षद आलोक पांडे रोहित साहू अमित बॉथम, अजय राय,सुनीता गौड़ सहित सभी अभियान से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।