Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में भाजपा उत्तर ने मौन...

Kanpur : कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में भाजपा उत्तर ने मौन केंडिल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि

Kanpur ।पाक परस्त आतंकवादियों के द्वारा 22 अप्रैल को किए गए कायरता पूर्ण हमले में 28 निर्दोष हिन्दुओं की निर्मम हत्या ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के विरोध में एवं शहीद हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी,उत्तर जिले के द्वारा फूलबाग अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा एवं मौन मार्च का आयोजन किया गया।
#kanpur
मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने किया। सांसद रमेश अवस्थी,प्रकाश पाल विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधाय सुरेंद्र मैथानी ,सलिल विश्नोई, पूर्व महापौर रविन्द्र पाटनी ,सुरेश अवस्थी निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर अंबेडकर प्रतिमा स्थल से गांधी प्रतिमा स्थल तक मौन मार्च निकाला। गांधी प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौन यात्रा में अनूप अवस्थी,अनुराग शर्मा,उमेश निगम,बृजनंदनदुबे.दिवाकरमिश्रा,अभिनवदीक्षित,मुकुंदमिश्रा,अनुभवचक,जनमेजयसिंह,अवधेशसोनकर,अनुपममिश्रा,आनंदमिश्रा,पारसमदान,अरविंदराजत्रिपाठी,सुनील साहू,विप्लव शर्मा,सरोज सिंह,आशा पाल,सीमा एम बी ए ,शिवांग मिश्रा,अंजू सक्सेना,अश्वनी गौतम,हर्षित लाला,योगेश पांडे,अमित बाथम,पवन गुप्ता पार्षद, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...