Kanpur । भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय पर भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अटल जी के साथी कृष्ण स्वरूप पांडेय ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि “नैनी जेल में अटल जी के साथ बिताए हुए दिन सदैव प्रेरणा देते हैं।
वे जातिवाद के धुर विरोधी थे और हमेशा राष्ट्र निर्माण की ही बात करते थे। उनका जीवन वास्तव में राष्ट्र के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है।”क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “अटल जी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने वाले व्यक्तित्व थे। उन्हें सही मायनों में अजातशत्रु कहा जा सकता है। वे दूरदर्शी नेता, उत्कृष्ट वक्ता, संवेदनशील कवि और राष्ट्र के सच्चे हितैषी थे।
उनका संपूर्ण जीवन समाज और देश के लिए समर्पित रहा। उनके विचार और आदर्श आज भी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, दीप अवस्थी, जय प्रकाश कुशवाहा, अरुण पाल, राम कुमार द्विवेदी, डॉ. दिवाकर मिश्रा, आलोक शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, हर्ष द्विवेदी, जितेंद्र सचान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।