Kanpur । भारतीय जनता पार्टी उत्तर और मातृ शक्ति द्वारा मौलाना साजिद रसीदी के आपत्तिजनक बयान के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।भाजपा उत्तर अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में महिला मोर्चा और सामाजिक संस्थानों की महिलाओं ने मौलाना साजिद रसीदी के सपा सांसद डिंपल यादव के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।
महिलाएं हाथों में भारतीय नारी का अपमान नहीं सहेंगे,नहीं सहेंगे,*यह है विरासत,यह है पहचान,साड़ी ही सनातन का परिधान।नारी गरिमा पर प्रहार,नहीं सहेगा हिंदुस्तान लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और डीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि पुरातन काल से भारतीय संस्कृति में महिलाओं का साड़ी परिधान रहा है।मौलाना साजिद रसीदी ने भारतीय संस्कृति के परिधान पर ही टिप्पणी करके पूरी सनातन संस्कृति पर ही हमला कर दिया
मौलाना साजिद रसीदी का यह बयान उनके मानसिक दिवालियापन व संपूर्ण नारी समाज के प्रति उनकी घटिया सोच को दर्शाता है
।भारत में पौराणिक काल से नारी को देवी की मान्यता दी गई है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,जनमेजय सिंह,सरोज सिंह, रंजीता पाठक सीमा एम बी ए,आशा पाल प्रमोद विश्वकर्मा ऋचा सक्सेना,अनुप्रिया दोषी (प्रकाश सेवा संस्थान) किरन तिवारी सीमा तिवारी,अनीता चतुर्वेदी सुनीता गौड़,पूनम कंवर प्रशांत त्रिपाठी ,बबीता निगम, रीना मिश्रा,नर्मदा पांडे,मीरा त्रिवेदी,अनीता सोनी रवि पांडे आदि उपस्थिति रहे।