जिला स्तरीय खेलों का बिगुल, कानपुर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
Kanpur ।खेल निदेशालय उप्र की ओर से वर्ष 2025-26 में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं कानपुर में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पांच जुलाई को बालक वर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। तो 8 जुलाई को बालक व बालिका वर्ग की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, 10 जुलाई को जिला स्तरीय वालीबॉल व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, 11 जुलाई को जिला स्तरीय बॉक्सिंग और जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। कुश्ती बालक वर्ग में वह ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
जिनका भार 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा. में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं, बॉक्सिंग बालक वर्ग में 46, 48, 50, 52, 54, 57, 60, 63, 66, 70 किग्रा. के मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि, बैडमिंटन बालक व बालिका वर्ग में अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-19 वर्ग में मैच खेले जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।