Kanpur ।नगर निगम सदन की हुई बैठक में महापौर की कैबिनेट में 06 नए सदस्यो के निर्वाचन सर्मसम्मति से हुआ । जिसमें भाजपा के 05़ एवं सपा के 01 सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।कैबिनेट में शामिल होने वाले नए सदस्यों में भाजपा से भवानी शंकर राय,राजकिशोर यादव,अभिनव शुक्ला,नित्या बाजपेई,नीरज कुरील सपा से मधु यादव का निर्वाचन हुआ।सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को महापौर प्रमिला पांडे ने माला पहनाकर बधाई दी।एक बार फिर 12 सदस्यीय कार्यकारिणी में कांग्रेस व निर्दलीय एक भी सदस्य नहीं है।
सदन की बैठक शुरू होने से पूर्व महापौर के द्वारा सपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ सर्वसम्मति के लिए वार्ता की गई ।संख्याबल के आधार पर भाजपा के 5 तथा सपा के 15 पार्षद 3 पदेन सदस्य है जिसपर उन्हें एक सीट दी गई।
आमसहमति बनने के बाद सदन के बैठक में भाजपा पार्षद दल के सचेतक यशपाल सिंह के द्वारा भाजपा के 5 सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। इसके बाद सपा द्वारा मधु यादव के नाम की घोषणा की गई।6 नाम आने के बाद महापौर ने 6 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।