Kanpur ।भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल चौराहा काकादेव में पटेल महिला समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना दिवस के पूर्वसंध्या पर ,कार्यक्रम आयोजित किया ।
जिसमें मुख्य रूप से सांसद रमेश अवस्थी,विधायकसुरेन्द्रमैथानी,नीलिमा कटियार उपस्थित रही पहले शहद ,गंगा जल मिश्रित जल से मूर्ति को स्नान कराने के तत्पश्चात पुष्प माल्यार्पण किया गया।31/10/2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म गुजरात के करम सद ग्राम में एक जमींदार कृषक परिवार में हुआ।
किशोरावस्था से ही कुशाग्र न्याय प्रिय थे ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे कर बंदी आंदोलन चला कर किसानों के मसीहा बने।दृढ़ निश्चयी, दूरदर्शिता, प्रशासनिक क्षमता, कुशल नेतृत्व, स्पष्ट वक्ता, अदम्य साहसी के “लौह पुरुष की उपाधि” मिली 565रियासतों में बंटी हुई को एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया तब “भारत का बिस्मार्क,” की उपाधि मिली तत्पश्चात भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर सभी उपस्थित जनों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल अमर रहे जयघोष किया ।
नमिताकटियार, ,उषा सचान,रेखाकनौजिया, ,अर्चना,रामकुमारी, शुभम् वर्मा , रमा ,नेहा, वर्तिका उत्तम,मीरा ,शीला कटियार, करुणा,शशि सिंह,अनीता मृदुला कटियार उपस्थित रही।


