Kanpur । समाज सेवी स्व: आनंद राव पाटिल की प्रथम पुण्य तिथि पर बाबू पूर्वा स्थित मां भगवती दुर्गा मंदिर पर पुत्र संतोष पाटिल,प्रमोद पाटिल और पार्षद आलोक यादव ने भंडारे और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।इससे पहले परिजनों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
बताते चले समाज सेवी आनंद राव पाटिल ऑर्डनेंस फैक्ट्री से सेवानिवृत्ति थे और समाज के लिए कार्य करते रहे।पार्षद आलोक यादव ने बताया कि स्व.आंनद राव को याद करते हुए कहा कि वे समाजसेवा के प्रति समर्पित और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका व्यवहार सबको जोड़ने वाला था। इसी कारण समाज के सभी वर्गों में वे समान रूप से लोकप्रिय थे और हमेशा समाजहित की बात करते थे।
वे किसी प्रकार के भेदभाव में विश्वास नहीं रखते थे।इस अवसर पर राजेंद्र,आनंद सोनकर,विकाश सिंह,निलेश,शैलेन्द्र शुक्ला,प्रशांत शुक्ला,पार्थ,आशीष गुप्ता,विकाश,धनंजय,आदित्य,रितेश,अपूर्वा,प्रिंस,विराज,वर्चस्व,तनीषा, पप्पू चौधरी,दीपक कटियार,शशांक,प्रशांत,अखंड,रोहित,निष्कर्ष,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।