Kanpur । कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से कमला क्लब में आयोजित सर पदमपत सिंहानिया स्मारक राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के पहले दिन बंगाल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बंगाल की जोड़ी कौस्तुभ नंदी और साग्निक राय की जोड़ी ने छह राउंड के बाद सर्वाधिक 75 अंक हासिल कर पहला स्थान बरकरार रखा। दूसरे स्थान पर मुंबई के गोपीनाथ मन्ना और बंगाल के संदीप दत्ता की जोड़ी 74.23 अंक लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर दिल्ली की आशा शर्मा तथा गुरुग्राम की देवी एम की जोड़ी 72.81 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।
शुक्रवार को कमला क्लब में राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेके सीमेंट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सरावगी ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए पांच राउंड तक बंगाल के राना राय और अभिजीत चक्रवर्ती की जोड़ी शीर्ष पर चल रही थी।, लेकिन छठवें राउंड में बंगाल के ही कौस्तुभ और साग्निक ने बड़ा उलटफेर करते हुए 75 अंक हासिल कर पहले स्थान काबिज किया।
प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर 68 अंक हासिल कर बंगाल के राना राय और अभिजीत तथा बंगाल के ही विभास और कमल मुखर्जी की जोड़ी 66.15 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रही। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली, महाराष्ट्र, पटना, रांची, बंगाल, गुजरात, लखनऊ, नागपुर, जयपुर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच शहर राकेश और उमेश की जोड़ी 55.21 अंक हासिल कर 18वें और डा. आइपी जैन तथा मुकुल एरेन की जोड़ी 54.89 अंक हासिल कर 19वें स्थान पर रही।