Kanpur। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी सत्र की तैयारियों को फाइनल रूप देने में जुटा है। इसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी का कैंप संचालित किया जा रहा है। पांच दिवसीय कैंप के चौथे दिन खेले गए अभ्यास मैच में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी प्रियम गर्ग और करन शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
रिंकू सिंह के बाद प्रियम ने अभ्यास मैच में शतक लगाया।
ग्रीन पार्क स्टेडियम गुरुवार को संभावित कैंप में शामिल 58 खिलाड़ियों को मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर निर्धारित लक्ष्य देकर मैदान में उतारा। इसमें प्रियम और करन ने शानदार बल्लेबाजी की। प्रियम से पहले बुधवार को रिंकू ने अभ्यास मैच में शतकीय पारी खेली थी।
जबकि दूसरे छोर पर आर्यन ने बखूबी उनका साथ दिया। मुख्य कोच अरविंद कपूर ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे सीजन से पहले हमारी टीम का हर खिलाड़ी मैदान में खुद को साबित करने में जुटा है। टीम में युवा जोश के साथ अनुभव है, जो निश्चित ही इस बार रणजी ट्राफी के मुकाबलों में हमारी टीम को खिताब की ओर ले जाएगा।