Kanpur । गणेश महोत्सव के अंतर्गत गणपति विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली और विसर्जंन किया। पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा।
श्री ऊजागेश्वर शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति के श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा को रोशन नगर, शिवपुरी,रातपुर,गीता नगर कंपनीबाग से होकर निकला। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और ऊंचे स्वर में गूंजते गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी।
श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमा को परमट मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से विसर्जित किया। श्रद्धालु शिव श्रीवास्तव ने कहा कि गणपति बप्पा घर-घर और मंदिरों में विराजमान रहे।अब विदाई के समय मन भावुक हो उठा,लेकिन यह विश्वास है कि अगले साल गणपति फिर खुशियां और आशीर्वाद लेकर आएंगे।
वहीं श्रद्धालु अनुज मिश्रा ने कहा कि गणेशोत्सव समाज को एकजुट करने का पर्व है,जहां सभी लोग मिलकर भक्ति और उत्साह में शामिल होते हैं। इस मौके सुमित श्रीवास्तव,अशोक बाथम,रोमी वर्मा,गगन वाजपेई, प्रबल सिंह(एड) मोहित दुबे(एड) अखिलेश राठौर(एड)अन्नू श्रीवास्तव,सनी, अंकित,रवि शर्मा अखिलेश शुभम,सनी पटेल, राहुल,पवन मिश्रा कुणाल पाल आदि उपस्थित रहे।