Saturday, July 19, 2025
HomeखेलKanpur : वारिस अली की गेंदबाजी से बालमोल तो कृष्णा यादव की...

Kanpur : वारिस अली की गेंदबाजी से बालमोल तो कृष्णा यादव की बल्लेबाजी से एलनहाउस ने की जीत दर्ज

Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर की 13वीं अंडर-12 जेएनटी क्रिकेट लीग के पहले मैच में बालमोल इलेवन ने मैप्पलवुड इलेवन को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में एलनहाउस इलेवन ने सोलोवेयर यूके इलेवन को 29 रन से हराया।
#kanpur
किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में मैप्पलवुड इलेवन ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन बनाए। इसमें आदित्य यादव ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वारिस अली ने तीन, सूर्यांश, सिद्धार्थ व आर्यन यादव ने एक-एक को आउट किया। जवाब में बालमोल इलेवन ने 23.5 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मांयन द्विवेदी ने 28 व संकल्प ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नक्षय पाण्डेय ने दो, विहान सिंह, शाश्वत व अंनिकेत ने एक-एक को आउट किया।
#kanpur
प्लेयर ऑफ द मैच वारिस अली को चुना गया। दूसरे मैच में किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में एलनहाउस इलेवन ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाए। टीम से कृष्णा यादव ने 77 रन और सर्वेश कुमार ने 66 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में दिव्यांश शुक्ला ने तीन को आउट किया।
जवाब में सोलोवेयर यूके इलेवन पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसमें मिहिर सिंह ने 51 व श्रेयांश ने 60 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आयुष, तेजस, रंगनाथ व जियांश ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णा यादव को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...