Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर की 13वीं अंडर-12 जेएनटी क्रिकेट लीग के पहले मैच में बालमोल इलेवन ने मैप्पलवुड इलेवन को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में एलनहाउस इलेवन ने सोलोवेयर यूके इलेवन को 29 रन से हराया।

किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में मैप्पलवुड इलेवन ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन बनाए। इसमें आदित्य यादव ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वारिस अली ने तीन, सूर्यांश, सिद्धार्थ व आर्यन यादव ने एक-एक को आउट किया। जवाब में बालमोल इलेवन ने 23.5 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मांयन द्विवेदी ने 28 व संकल्प ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नक्षय पाण्डेय ने दो, विहान सिंह, शाश्वत व अंनिकेत ने एक-एक को आउट किया।

प्लेयर ऑफ द मैच वारिस अली को चुना गया। दूसरे मैच में किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में एलनहाउस इलेवन ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाए। टीम से कृष्णा यादव ने 77 रन और सर्वेश कुमार ने 66 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में दिव्यांश शुक्ला ने तीन को आउट किया।
जवाब में सोलोवेयर यूके इलेवन पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसमें मिहिर सिंह ने 51 व श्रेयांश ने 60 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आयुष, तेजस, रंगनाथ व जियांश ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णा यादव को चुना गया।