Kanpur । शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुएं खेलते 11 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ने के बाद बेकनगंज के मुख्य बाजार में उनका जुलूस निकाला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को कड़ा संदेश मिला।
थाना पुलिस को इलाके में लंबे समय से जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर सोमवार शाम को पुलिस ने एक सुनियोजित छापा मारा। मौके से जुए में लगे ₹41,200 नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, जुआ खेलने में इस्तेमाल हो रही ताश की तीन गड्डियां और आरोपियों के कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने बेकनगंज बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पैदल घुमाया। पुलिस का उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जुआरियों को शर्मसार करना और समाज में यह संदेश देना था कि अवैध काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
- थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


