भावी ने खेली बेहतरीन 108 रन की शतकीय पारी
Kanpur । बीसीसीआई की कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को मात्र 64 रन पर समेट दिया। यूपी की ओर से तेज गेंदबाज अयान अकरम ने घातक स्पैल डालते हुए पाँच विकेट हासिल किए, जबकि यश पंवार और आदित्य कुमार ने दो-दो विकेट झटके।

सहारनपुर स्थित सॉलिटियर मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम यूपी के आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 31.4 ओवर में सिमट गई। टीम की ओर से सार्थक कमल ने सर्वाधिक 26 रन और रुपेश यादव ने 11 रन बनाए।
जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए। टीम ने 193 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।
भावी शर्मा ने बेहतरीन 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि शांतनु सिंह (54) और अनमोल (नाबाद 57) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक अनमोल 57 और अयान अकरम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाजी में ईशान ने दो विकेट और आर. सैनी ने एक विकेट प्राप्त किया।


