Sunday, November 16, 2025
HomeखेलKanpur : अयान की घातक गेंदबाजी से चंडीगढ़ ढेर, यूपी ने ली...

Kanpur : अयान की घातक गेंदबाजी से चंडीगढ़ ढेर, यूपी ने ली मजबूत बढ़त

भावी ने खेली बेहतरीन 108 रन की शतकीय पारी 

Kanpur । बीसीसीआई की कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को मात्र 64 रन पर समेट दिया। यूपी की ओर से तेज गेंदबाज अयान अकरम ने घातक स्पैल डालते हुए पाँच विकेट हासिल किए, जबकि यश पंवार और आदित्य कुमार ने दो-दो विकेट झटके।

#kanpur

सहारनपुर स्थित सॉलिटियर मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम यूपी के आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 31.4 ओवर में सिमट गई। टीम की ओर से सार्थक कमल ने सर्वाधिक 26 रन और रुपेश यादव ने 11 रन बनाए।

जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए। टीम ने 193 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।

भावी शर्मा ने बेहतरीन 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि शांतनु सिंह (54) और अनमोल (नाबाद 57) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक अनमोल 57 और अयान अकरम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाजी में ईशान ने दो विकेट और आर. सैनी ने एक विकेट प्राप्त किया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...