Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : ऑटो में बैठकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Kanpur : ऑटो में बैठकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Kanpur । थाना नौबस्ता पुलिस ने ऑटो चालकों से लूटपाट करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (साउथ) दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से शहर में ऑटो लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

पुलिस के अनुसार आरोपी खाली ऑटो देखकर सवारी बनकर उसमें बैठते थे। सुनसान स्थान पर पहुंचने के बाद चालक को डरा-धमकाकर नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे।

जांच में खुलासा हुआ कि 10 अक्टूबर को इसी गिरोह ने एक ऑटो चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया है। पुलिस उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना नौबस्ता प्रभारी बहादुर सिंह, विराट नगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार, उपनिरीक्षक सागर यादवपंकज दुबेअजय कुमारआनंद कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कानपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...