Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में दर्शकों का उत्साह हर ओर झलकता रहा। शुक्रवार को स्टेडियम की सी बालकनी में बैठे दर्शकों ने महज़ 20 रुपए की पेप्सी हाथ में लेकर नारेबाज़ी शुरू की।
जैसे ही भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने पहुंचे, दर्शक अचानक “श्रेयस अय्यर… सेक्सी” के नारे लगाने लगे। नारेबाज़ी के बीच पेप्सी बोतलें लहराते हुए दर्शकों का उत्साह देख बाकी स्टैंड भी गूंज उठा। मैच में खेल जितना रोमांचक था, दर्शकों का यह रंगीन अंदाज़ भी उतना ही सुर्खियों में रहा।

कुर्सियों को बना लिया छाता, बारिश में भी नहीं टूटा जोश
ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को हुई शाम को साढ़े छह बजे तेज बारिश के बीच दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। डी स्टॉल स्टैंड में बैठे कई दर्शकों ने भीगने से बचने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों को ही छाते की तरह सिर पर रख लिया और मैच का मज़ा लेते रहे।