Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : ऑस्ट्रेलिया भारत ए टीम की अग्नि परीक्षा,दोनों ही टीमें ट्रॉफी...

Kanpur : ऑस्ट्रेलिया भारत ए टीम की अग्नि परीक्षा,दोनों ही टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी आज

Kanpur । ग्रीन पार्क में भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज इस समय रोमांच के चरम पर पहुंच चुकी है और दोनों ही टीमें रविवार को खिताबी मुकाबले को जीतकर चैम्पियन का ताज हासिल करने उतरेंगी। इस सीरीज के बुधवार को खेल गए पहले मैच में भारत ए ने 171 रन और शुक्रवार को दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी की।
दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। वहीं इस मैच के लिए तीन नम्बर की पिच को फाइनल किया गया हैं, जिसे बल्लेबाजों के मुफीद बताया जा रहा है। 

 

भारतीय टीम के पिछले दोनों मैचों को देखा जाये तो बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने पहले वनडे में शतकीय पारी खेली वहीं दूसरे में तिलक वर्मा और रियान पराग ने अपनी छाप छोड़ी। दूसरे वनडे से टीम में शामिल हुए एशिया कप के चार खिलाड़ियों में तिलक तो उम्मीदों पर खरे उतरे लेकिन अभिषेक शर्मा समेत हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया ए के सामने कुछ खास नहीं रहा।
उम्मीद है कि यह तीनों खिलाड़ी फाइनल में अपना पूरा दमखम दिखाये। पहले वनडे में शतक का इनाम अय्यर को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी वनडे टीम की उपकप्तानी के रूप में मिला है इसलिए उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह ग्रीन पार्क में सीरीज जीतकर वनडे टीम में शानदार वापसी का जश्न मनाए। टीम के गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में काफी निराश किया। पहले वनडे में चार विकेट लेने वाले निशांत सिंधु ही दूसरे में एकमात्र विकेट हासिल कर पाए।
अर्शदीप ने तो चार ओवरों में 44 रन लुटाए वहीं युद्धवीर सिंह और रवि विश्नोई भी काफी महंगे साबित हुए। इसलिए टीम को यदि खिताब जीतना है तो इस क्षेत्र में काफी सुधार करना होगा। पूर्व भारतीय स्पिनर सुनीन जोशी इस समय गेंदबाजी कोच के रूप में मुख्य कोच ऋषिकेश कानितकर का साथ दे रहे हैं।
उधर आस्ट्रेलियाई टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। पहले वनडे में भारत के रिकार्ड 413 रनों के विशाल स्कोर के चलते बल्लेबाज दवाब में आ गये थे बावजूद टीम ने 33.1 ओवर में 242 रन बनाकर पारी अंत हुआ था। वहीं दूसरे में बारिश के बाद मिले संशोधित लक्ष्य को पूरा करने के लिए 25 ओवर का समय दिया गया था लेकिन टीम ने आतिशी बल्लेबाजी कर मात्र 16.4 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे के लिए अपनी पूरी तैयारी से आयी है। तेजी से रन बनाने के टीम में मैकेंजी हार्वे, जैक फ्रेजर, कूपर कोनोली, लेचन शॉ, विल सदरलैंड जैसे बल्लेबाज है जो भारतीय गेंदबाजों के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं। कप्तान जैक एडवर्डस गेंदबाजों की कमान संभाले हुए हैं, दूसरे मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए थे। वहीं विल सदरलैंड, स्पिनर तनवरी साघां भारत दौरे का सुखद अंत करना चाहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...