Kanpur ।विजयनगर में AURA Trust द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर का उद्देश्य सर्दियों में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां एवं जांच प्रदान करना था।
शिविर की अध्यक्षता डॉ. अमरीन फातिमा ने की। उन्होंने सर्दी-जुकाम, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की।
शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन में सौम्या बाजपेई, कंचन, कुणाल नारायण (डायग्नोस्टिक), कमल (GHR फार्मा), रियाज, अमन, और आदित्य सहित विशेषज्ञों की टीम ने अहम भूमिका निभाई।डॉ. फातिमा ने कहा, “स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। सर्दियों में सावधानी और समय पर जांच से बीमारियों से बचा जा सकता है।” उन्होंने AURA Trust द्वारा देशभर में किए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों पर भी प्रकाश डाला।