Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर...

Kanpur : विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Kanpur ।भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित व निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे के साथ किया प्रदर्शनी में मोदी के बाल्यकाल से लेकर संघ प्रचारक बनने तक का सफर, संघ प्रचारक से भाजपा संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका, गुजरात के मुख्यमंत्री कालखंड से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की पूरी यात्रा को चित्रों एवं वर्णनों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

#kanpurदेर शाम तक लगातार कार्यकर्ता और नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन करने आते रहे और प्रेरणादायी जीवन यात्रा को देखकर अभिभूत होते रहे।प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण नरेंद्र मोदी जी की एक अनोखी आकृति रही, जिसे कार्यालय मंत्री रोहित साहू, सुनीता गौड़ अभिषेक दीक्षित,, विधि राजपाल एवं अभिराज चंदेल ने चावल के चूड़े, चावल के मांड की लेई, काला तिल एवं कमल गट्टे की सहायता से बड़ी ही बारीकी और निष्ठा के साथ तैयार किया था। यह आकृति देखकर सभी आगंतुकों ने अपनी प्रशंसा व्यक्त की

।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है। उनकी जीवन यात्रा से प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। यह प्रदर्शनी युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगी।”।जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदर्शनी में रखी लॉग बुक पर अपने विचार लिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...