Sunday, January 18, 2026
HomeखेलKanpur : ​एस्पिरिस UCL की रोमांचक जीत, कानपुर साउथ फीनिक्स को 9...

Kanpur : ​एस्पिरिस UCL की रोमांचक जीत, कानपुर साउथ फीनिक्स को 9 रनों से हराया

Kanpur । यूनाइटेड चैंपियंस लीग के एक बेहद करीबी मुकाबले में एस्पिरिस UCL ने कानपुर साउथ फीनिक्स UCL को 9 रनों से शिकस्त दी। राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में एस्पिरिस UCL ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 234 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

​एस्पिरिस की ओर से एकलव्य ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनका साथ गौरव (80 रन) ने बखूबी निभाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर साउथ फीनिक्स की टीम 30 ओवरों में 5 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। अमन सिंह ठाकुर ने 96 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अमित गुप्ता ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।

​माइटी मेवरिक्स ने ऑरेंज आर्मी को 4 विकेट से रौंदा
​कानपुर: राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक अन्य मैच में माइटी मेवरिक्स UCL ने ऑरेंज आर्मी UCL पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरी माइटी मेवरिक्स ने ऑरेंज आर्मी को 29 ओवरों में 185 रनों पर ही समेट दिया।
​ऑरेंज आर्मी की ओर से रोहित धवन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि आदित्य एस ने 46 रनों का योगदान दिया।

माइटी मेवरिक्स के गेंदबाजों, विनय चौबे और देवेश तिवारी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। जवाब में माइटी मेवरिक्स ने 27.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अर्पित अवस्थी ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...