Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : आशुतोष सत्यम झा बने विद्या भारती राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के...

Kanpur : आशुतोष सत्यम झा बने विद्या भारती राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के संयोजक

10 से 14 नवंबर तक हरी नगर, दिल्ली में होगी प्रतियोगिता

Kanpur। , 9 नवंबर 2025। विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 से 14 नवंबर 2025 तक हरी नगर, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आशुतोष सत्यम झा को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है।

आशुतोष सत्यम झा वर्तमान में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही वे कानपुर बैडमिंटन संघ के कार्यकारी सचिव (Executive Secretary) एवं क्रीड़ा भारती, कानपुर महानगर के सचिव भी हैं।

यह पाँचवीं बार है जब उन्हें राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व वे कर्नाटक (मंगलुरु), राजस्थान (जोधपुर), दिल्ली तथा चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका निभा चुके हैं।

वे उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के क्वालिफाइड अंपायर हैं और थॉमस कप, उबर कप तथा बैडमिंटन प्रीमियर लीग जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में टीम मैनेजर एवं प्रशिक्षक के रूप में भी कई बार योगदान दे चुके हैं।

उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर मुखतेज सिंह बदेशा (उपाध्यक्ष, SGFI), हेमचंद्र जी (संगठन मंत्री, पूर्वी उत्तर प्रदेश), जगदीश सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख), अयोध्या प्रसाद मिश्रा, डॉ. ए. के. अग्रवाल (अध्यक्ष, केबीए), डी. पी. सिंह (सचिव, केबीए), महीप सक्सेना, सुशील गुप्ता, रवि दीक्षित, सौरभ श्रीवास्तव तथा प्रोफेसर सुनील मिश्र प्रबंधक,अनिल त्रिपाठी (प्रधानाचार्य) आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...