Monday, August 4, 2025
HomeखेलKanpur : अरविंद मेरठ तो आमिर लखनऊ के खिलाड़ियों को देंगे जीत...

Kanpur : अरविंद मेरठ तो आमिर लखनऊ के खिलाड़ियों को देंगे जीत का मंत्र

यूपी टी-20 लीग में शहर के तीन पूर्व खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ में शामिल

Kanpur। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से लखनऊ में खेला जाना है। इसके लिए सभी छह फ्रेंचाइजी पांच अगस्त से अपने शहरों में सभी खिलाड़ियों का कैंप लगा रही हैं। जिसमें उन्हें मुख्य टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। इन खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए सभी टीमों ने अपना कोचिंग स्टाफ भी फाइनल कर लिया है। जिसमें शहर के तीन दिग्गज शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसमें अंकित राजपूत गोरखपुर टीम के कोचकी भूमिका निभायेंगे। वहीं मोहम्मद आमिर लखनऊ के खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देंगे। इसके अलावा अरविंद सोलंकी मेरठ मेवरिक्स टीम केमैनेजर के रूप में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि यूपी टी-20 लीग का सीजन 17 अगस्त से 6 सितम्बर तक खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन ग्रीन पार्क मेंखेला गया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिसमें काशी रूद्रास ने खिताब जीता था वहीं लखनऊ में खेले गये दूसरे सीजन में मेरठ मेवरिक्स चैम्पियन बना था। इस बार तीसरे सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी टीमों का चयन कर लिया है। अधिकतर खिलाड़ी रिटेन किये थे, वहीं 45 खाली स्लॉट को मिली ऑक्शन ने भरा गया। यूपी लीग में इस बार कानपुर के छह खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें आदर्श सिंह और मो. शारिम को पहले ही रिटेन किया गया था और इस बार नीलामी में उपेंद्र यादव, अलमास शौकत, निशांत गौड़ व सौभाग्य मिश्रा विभिन्न टीमों में खरीदे गये हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम चयन के उपरांत सभी टीमें सात खिलाड़ियों का चयन अपने स्तर से करती हैं, जिन्हें मुख्यत: अभ्यास के लिए शामिल किया जाता है। कानपुर सुपरस्टार के पिछले दिनों हुए ट्रायल में भी सात खिलाड़ी चुने गये हैं। हालांकि इनके नामों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...