Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : एनीमिया के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल विकास...

Kanpur : एनीमिया के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल विकास के लिए ‘आर्टिस्ट फॉर हर’ और विटामिन एंजेल्स ने की साझेदारी

Kanpur।  एनीमिया भारत की सबसे गंभीर जन स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक बना हुआ है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, देश भर में 52% गर्भवती महिलाएं और लगभग 59% किशोरियां एनीमिया से पीड़ित हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में, यह संख्या और भी अधिक चौंकाने वाली है। 63% किशोरियां एनीमिया से पीड़ित हैं, और 15% से भी कम गर्भवती महिलाएं अनुशंसित 180 दिनों तक आयरन-फोलिक एसिड की खुराक लेती हैं।

#kanpur

एनीमिया केवल एक स्वास्थ्य समस्या नहीं है। यह शिक्षा, उत्पादकता, सुरक्षित मातृत्व और राष्ट्रीय प्रगति में भी बाधा है।इस पृष्ठभूमि में, ‘आर्टिस्ट फॉर हर’ ने मातृ पोषण को आगे बढ़ाने और भारत सरकार के एनीमिया मुक्त भारत के प्रमुख लक्ष्य की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए ‘विटामिन एंजेल’ एलायंस के साथ साझेदारी की है।

इस पहल के एक हिस्से के रूप में आर्टिस्ट ने एक अभिनव डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कानपुर नगर के दो ब्लॉकों की मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) और स्टाफ नर्सों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। आर्टिस्ट फॉर हर’ की अध्यक्ष और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) डॉ. हेमा दिवाकर ने ज़ोर देकर कहा, “यह सहयोग जमीनी स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों तक अत्याधुनिक डिजिटल प्रशिक्षण और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को पहुंचाने में एक मील का पत्थर है।

आशा कार्यकर्ताओं और नर्सों के बीच हमने जो क्षमता विकसित की है, उसका असर पहले से ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है, और विटामिन एंजेल्स के साथ मिलकर, हम एनीमिया मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति. कर रहे हैं। चौबेपुर और शिवराजपुर ब्लॉक में शुरू किए गए प्रोजेक्ट अम्मा (एनीमिया मुक्त माताएं और किशोरियां) ने इस गति को और बढ़ा दिया है।

गैर-आक्रामक हीमोग्लोबिन जांच उपकरणों, मानव-केंद्रित डिजाइन (एचसीडी) आधारित परामर्श समाधानों और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, तथा शिक्षा विभागों के सशक्त समन्वय के साथ, प्रोजेक्ट अम्मा एक स्थायी, अनुकरणीय और मापनीय, साक्ष्य-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है। यह माताओं और किशोरियों में एनीमिया से निपटने के भारत के तरीके को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है।

इंडिया एट विटामिन एंजेल्स के वरिष्ठ क्षेत्रीय तकनीकी निदेशक, एशिया और कंट्री डायरेक्टर, डॉ. आशुतोष मिश्रा ने कहा, “एनीमिया सिर्फ एक स्वास्थ्य समस्या नहीं है, बल्कि यह लाखों महिलाओं और लड़कियों केलिए शिक्षा, सशक्तिकरण और समानता में एक बाधा है।

विटामिन एंजेल्स में, हमारा मानना है कि पोषण मानव क्षमता का आधार है। ‘आर्टिस्ट फॉर हर’ के साथ हाथ मिलाकर, हम न केवल अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक आंदोलन भी शुरू कर रहे हैं कि हर मां और हर लड़की को आगे बढऩे का मौका मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...