Kanpur । एशिया कप में तूफानी बल्लेबाजी कर भारत को 9वीं बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा और तिकल वर्मा ग्रीन पार्क में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दूसरे व तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम में शामिल हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी बीसीसीआई ने कानपुर दौरे के लिए शामिल किया है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि दुबई में रविवार को खत्म हुए एशिया कप में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से मंगलवार से शहर आने थे। जिसमें अर्शदीप को दिल्ली से एक बजे फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण वहां से फ्लाइट नहीं चली। हालांकि बाद में दूसरी फ्लाइट से वह सांय छह बजे होटल लैंडमार्क पहुंच गए हैं।
इसके अलावा बुधवार को हैदराबाद से तिलक वर्मा और दिल्ली से फ्लाइट से हर्षित राणा पहुंचेगे। तीन अक्टूबर को होने वाले दूसरे वनडे से पहले दशहरे के दिन धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी टीम के साथ जु़डेंगे। गौरतलब है कि इन चार खिलाड़ियों के शेष मैचों में टीम के साथ जुड़ने से भारत ए टीम का पलड़ा काफी मजबूत हो जायेगा। एशिया कप में भी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने जिस तरह तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी उसे देखकर ग्रीन पार्क में होने वाले मुकाबलों के लिए भी दर्शक उन्हें खेलता देखने के लिए काफी उत्साहित है।
अभिषेक ने पूरे टूर्नामेट में तीन पचासे समेत 314 रन बनाते हुए शीर्ष बल्लेबाज का तमगा अपने नाम किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया। वहीं तिलक ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर टीम को जीत दिलान में मुख्य भूमिका निभायी थी।
तिलक ने पूरे टूर्नामेंट में एक अर्द्धशतक लगाकर 213 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च रन बनाने वालों में चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को दो मैचों में मौका मिला जिसमें उन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए थे।