Kanpur । कानपुर-साउथ जोन के घाटमपुर में हुए रोंगटे खड़े कर देने वाले दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। गर्भवती महिला और उसके ढाई साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के बाद से फरार चल रहा आरोपी सुरेंद्र खुद को कानून की पकड़ से दूर समझ रहा था, लेकिन उसकी यह गलतफहमी रेलवे ट्रैक पर खत्म हो गई। पुलिस की इस साहसिक और रणनीतिक कार्रवाई की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।

बताया गया कि बीते दिनों घाटमपुर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला और उसके मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात से न केवल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। घटना के बाद मुख्य आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कई टीमें गठित की गई थीं, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं।जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रेलवे ट्रैक के आसपास छिपा हुआ है और मौके की रेकी कर रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए घाटमपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने एक अनोखी और साहसिक योजना बनाई। आरोपी को भनक न लगे, इसके लिए इंस्पेक्टर ने खुद रेलवे गार्ड का भेष धारण किया और ट्रैक के किनारे निगरानी शुरू कर दी। पुलिस की अन्य टीमें भी आसपास सादे कपड़ों में तैनात रहीं।
जैसे ही आरोपी सुरेंद्र रेलवे पटरी के पास दिखाई दिया, उसे अंदाजा तक नहीं हुआ कि जिस गार्ड को वह अनदेखा कर रहा है, वही थाना प्रभारी हैं। पुलिस टीम ने मौके का सही समय देखकर आरोपी को चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क और चौकन्ने इंस्पेक्टर ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। इस तरह रेलवे ट्रैक पर उसके ‘खूनी खेल’ का अंत हो गया।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि संवेदनशील मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानपुर कमिश्नरी में अपराध कर भागना संभव नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा और मजबूत हुआ है।


