Kanpur । केसीए की संडे क्रिकेट लीग के तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पीएसी मैदान पर डैम चाजर्स ने 23.3 ओवर में 108 रन बनाए। टीम से डॉ. शुभम ने 35 व विशाल ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राहुल सेठ व मुदित ने तीन-तीन, आसीम व अनिल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में मेटाडोर फोम ने 8.4 ओवर में एक विकेट पर 111 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता।

जीत में रोहित गुप्ता ने 60 व सौरभ सिंह ने 49 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में प्रेम ने एक विकेट चटकाया। राहुल सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 27.1 ओवर में 133 रन बनाए। टीम से हरजीत सिंह ने 33 व कामरेंद्र ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष गौड़ ने पांच, शैलेंद्र शुक्ला ने तीन विकेट अपने नाम किए। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता।
जीत में गोपाल सिंह ने 38, मनीष गौड़ ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रिम्मी ने तीन, रोहित कटियार ने दो को आउट किया। कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में नाइट स्क्रॉचर्स ने 30 ओवर में सात विकेट पर 214 रन बनाए। टीम से अर्पित तिवारी ने 65 रन, अभय सिंह ने 54 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में देवेंद्र सिंह ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 28.4 ओवर में 197 रन ही बना सकी। टीम से हिमांशु ने 44 व नसरुद्दीन ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अविनाश व राहुल ने तीन-तीन, अनुराग ने दो विकेट लेकर अपनी टीम नाइट स्क्रॉचर्स को 17 रन से विजयी बनाया।


