Kanpur। एलनगंज स्थित शीलिंग हाउस स्कूल में शनिवार को एनसीईआरटी रीजनल प्री योगा ओलंपियाड का आयोजन हुआ। इसमें अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन परवेज एफ. रुस्तम, वाइस चेयरमैन एसके धवन, सचिव व कोषाध्यक्ष एमएल शुक्ला, प्रिंसिपल वनिता मेेहरोत्रा, उपप्रिंसिपल अलका माली, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसएल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रिंसिपल वनिता मेहरोत्रा ने बच्चों से कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। दोनों वर्गों के विजेता खिलाड़ी 22 मई से देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेंगे। प्रबंधन समिति की ओर से विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप्र योगासन खेल संघ के महासचिव विपिन पथिक मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम—
अंडर-14 बालक वर्ग में कानपुर नार्थ से अर्नव दुबे प्रथम, मेरठ मयंक और श्रेयांश क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में कानपुर नार्थ की प्रतिष्ठा सिंह, ईशास्वी रस्तोगी और अभव्या तिवारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं।
अंडर-17 बालक वर्ग में कानपुर नार्थ से अमोघ मिश्रा प्रथम, मेरठ से अरविंधा व अंश द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे। तो अंडर-17 बालिका वर्ग में कानपुर नार्थ की अनुभवी पाल, मनाल उस्मानी और अनन्या प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं।