Kanpur ।14 फरवरी से प्रारंभ होने वाली वुमंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंटस की टीम में नेट गेंदबाज के लिए कानपुर की अर्चना देवी को चुना है। वह दाहिने हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के साथ-साथ मध्यम क्रम की श्रेष्ठ बल्लेेबाज और श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक भी है।
उसको को बीसीसीआई की ओर से आयोजित टी-20 चैलेंजर एक दिवसीय चैलेंजर, यूपी की अंडर-23 व सीनियर टीम में अच्छे प्रदर्शन की वजह से गुजरात की टीम ने अपने साथ नेट गेंदबाज के रूप में जोड़ा है। वह पिछले सत्र में भी गुजरात की टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में थी।
कानपुर के रोवर्स मैदान में कोच कपिल पाण्डे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इनके चयनित होने पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर,अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की है।