Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : अंकित राजपूत की घातक गेंदबाजी, केडीएमए ने अजय शर्मा टी-20...

Kanpur : अंकित राजपूत की घातक गेंदबाजी, केडीएमए ने अजय शर्मा टी-20 का खिताब जीता

Kanpur। तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शववार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें
पूर्व आईपीएल और पूर्व रणजी ​खिलाड़ी अंकित राजपूत की घातक गेंदबाजी के दम पर केडीएमए ने रोवर्स क्लब को 21 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

#kanpur

नौ रन देकर चार विकेट लेने के लिए अंकित राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। किदवईनगर ​स्थित साउथ मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में केडीएमए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन बनाए। टीम से सुधांशु चौरसिया ने 24, ​प्रथम मिश्रा ने 23, शिवम
दी​क्षित ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राहुल यादव ने तीन, अक्षय सैनी, अनमोल पांडे व सत्यम पांडे ने दो-दो विकेट और देवांश ने एक को आउट किया

#kanpur

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 104 रन ही बना सकी। टीम से रोहित सिंह यादव ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि कोई और बल्लेबाजी दहाई का आकांड़ा भी पार नहीं कर सका। तो गेंदबाजी में अंकित राजपूत ने चार, ​शिवम दी​क्षित ने दो, अ​भिनव शर्मा, मयंक सिंह और सौरभ सिंह ने एक-एक को आउट किया।

#kanpur

प्लेयर ऑफ द मैच अंकित राजपूत को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया। फाइनल मैच में केसीए और यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने ​विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस
मौके पर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, केसीए यचिव कौशल
कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...