Thursday, October 23, 2025
HomeखेलKanpur : उप्र के खिलाफ आंध्र मजबूत स्थिति में दूसरे दिन पहली...

Kanpur : उप्र के खिलाफ आंध्र मजबूत स्थिति में दूसरे दिन पहली पारी में बनाए 470 रन

दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों के एक विकेट पर 73 रन

Kanpur । केएस भरत (142) और एसके रशीद (136) की दमदारी शतकीय पारियों के दम पर आंध्र प्रदेश ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 470 रनों का स्कोर खड़ाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। एक समय 500 के योग की ओर जाते दिख रहे आंध्र के बल्लेबाजों पर ब्रेक उप्र के गेंदबाजों ने लगाया और मेहमान टीम के सात विकेट 181 रनों के भीतर गिराकर मैच में काफी हद तक वापसी कराई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उप्र 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुका है।

#kanpur

क्रीज पर माधव कौशिक (31) और आर्यन जुयाल (17) रन बनाकर खेल रहे हैं। उप्र पहली पारी में अभी भी आंध्र प्रदेश से 397 रन पीछे चल रहा है।गुरुवार को मैच के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश ने 289 रनों से आगे खेलते हुए तेजी से शुरुआत की। शतक से महज छह रन दूर खड़े एसके रशीद ने अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाया।

हालांकि 327 के स्कोर पर दूसरे छोर पर खेल रहे करन शिंदे (17) को विप्रराज ने फिरकी में फंसाकर पगबाधा किया। इसके बाद के रेवंत रेड्डी (22) को कप्तान करन शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर टीम को चौथी सफलता दिलायी। दूसरे दिन भोजन काल से पहले दो विकेट गिर जाने के रशीद (136) भी स्पिनर शिवम की गेंद पर विकेट के पीछे आर्यन जुयाल के हाथों कैच हुए।

इसके बाद अश्विन (20) और केवी शशिकांत (8) विप्रराज की गेंद पर पवेलियन लौटे। आंध्र प्रदेश का नौवां विकेट सौरभ कुमार (31) के रूप में गिरा। सौरभ को शिवम ने पगबाधा किया। 142.6 ओवर में पृथ्वी (24) ने स्टीफन (9) के साथ आंध्र प्रदेश की पारी को 470 रनों तक पहुंचाया। स्टीफन रन चुराने के चक्कर में विप्रराज के सटीक थ्रो पर आउट हुए।

आंध्र प्रदेश के 470 रनों के जवाब में उतरे उप्र की शुरुआत खराब रही। 25 के योग पर उप्र का पहला विकेट अभिषेक गोस्वामी (24) के रूप में गिरा। अभिषेक केवी शशिकांत की गेंद पर पगबाधा हुए। एक विकेट जल्दी गिर जाने के बाद माधव कौशिक (31) और उप कप्तान आर्यन जुयाल (17) ने संभलकर खेलते हुए दूसरे दिन 29 ओवरों में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। अब मैच का तीसरा दिन निर्णायक साबित होगा।
#kanpur
दूसरे दिन चली फिरकी

#kanpur
पहले दिन एक विकेट लेने वाले स्पिनर विप्रराज दूसरे दिन आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बने। विप्रराज को दूसरे छोर पर शिवम, कप्तान करन का साथ मिला। विप्रराज ने 41 ओवर की गेंदबाजी में 136 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरे छोर पर शिवम शर्मा ने 35 ओवर डालकर एक और करन शर्मा ने 27 ओवर की गेंदबाजी में 94 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...