Kanpur । जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के तरण ताल पर 13 सितम्बर को थर्ड जेएमडी वर्ल्ड कानपुर जिला तैराकी प्रतियोगिता हुई। इसमें बालक व बालिका वर्ग के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए मुकाबलों में बालिका वर्ग में जेएमडी वर्ल्ड और बालक वर्ग में एलन खलासी लाइन विजेता बने।
अलग-अलग आयु वर्गों के विजेता— 8 वर्ष आयु वर्ग बालक में अनय कुशवाहा (एलन स्कूल, रूमा) – प्रथम रहे। तो बालिका में गौरांशी त्यागी – प्रथम रही। 11 वर्ष आयु वर्ग बालक में अनन्य अवस्थी (डीपीएस उन्नाव) – विजेता रहे। तो बालिका में आरजू यादव (एलेन रूमा) – विजेता रही। 14 वर्ष आयु वर्ग बालक में आराध्य मिश्रा (एलेन खलासी लाइन) – विजेता रहे।
तो बालिका में आद्या गुप्ता (जेएमडी वर्ल्ड) – विजेता रही। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक में सूर्यांश केसरवानी (एलेन हाउस, खलासी लाइन) – प्रथम रहे। तो बालिका में हृषिधा अवस्थी (जेएमडी वर्ल्ड) – प्रथम। 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक में अविराज मिश्रा (एलन हाउस, खलासी लाइन) विजेता।
बालिका में यशीता श्रीवास्तव (चिंटेल्स) विजेता रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जानकारी जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।