Kanpur। 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के पहले मैच में शनिवार को आनंदेश्वर पॉलीपैक ने बालमोल इलेवन को छह विकेट से मात दी। दूसरे मैच में ओलिवर ब्राउन इलेवन ने सोलोवेयर यूके इलेवन को सात विकेट से पराजित किया।

किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में बालमोल इलेवन ने 23.1 ओवर में 115 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। टीम से आकाश ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विराट माहेश्वरी ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने 23.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में विराट माहेश्वरी ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में आयान अख्तर, आयांश वर्मा व आर्यन यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच विराट माहेश्वरी को चुना गया। किदवईनगर स्थित साउथ बी मैदान पर खेले गए मैच में सोलोवेयर यूके इलेवन ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाए। इसमें मिहिर सिंह ने 25, अनंत मिश्रा व महेश गौड़ ने 20-20 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में देवश कुमार व नमन द्विवेदी ने दो-दो को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओलिवर ब्राउन इलेवन ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शिव स्वास्तिक ने 55 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आरुष ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शिव स्वास्तिक को चुना गया।