Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : फूलबाग गांधी भवन में 8 करोड़ से बनेगी ई-डिजीटल लाईब्रेरी...

Kanpur : फूलबाग गांधी भवन में 8 करोड़ से बनेगी ई-डिजीटल लाईब्रेरी ,महापौर और नगर आयुक्त ने किया भूमि पूजन

Kanpur ।महापौर प्रमिला पांडे ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ नगरीय सेवाएं और अवस्थापना विकास योजनान्तर्गत नगर निगम जोन-1 फूलबाग गांधी भवन में आठ करोड़ छै हजार की लागत से बनने वाली ई-डिजीटल लाईब्रेरी का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पार्षद यशपाल सिंह, मुख्य अभियन्ता ‘सिविल’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, जोनल अधिकारी जोन- 1 विद्या सागर यादव, अधिशाषी अभियन्ता जोन-5/प्रभारी सीएमएनवाई कमलेश पटेल, जोन-6 आर0के0 सिंह, नगर निगम कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, महामंत्री रमाकान्त मिश्राउपस्थित रहे

#kanpurई-लाईब्रेरी में होंगे ये कार्य :-

  1. 1.50 व्यक्तियों की क्षमता के वेटिंग हॉल में डिजीटल/ई-लाइब्रेरी की स्थापना के अन्तर्गत फाल्स सीलिंग, फ्लोर टाइलिंग, पार्टिशन पैनल व सुधार कार्य।
    2.50 यूजर्स के लिये डेस्कटॉप आपूर्ति व स्थापना।
    3.50 यूजर्स हेतु टेबुल चेयर अपूर्ति व स्थापना।
    4.20 टेबलेट मय लाईब्रेरी मैनेजमेन्ट साफ्टवेयर की आपूर्ति।
  2. 5.डिजीटल लाइब्रेरी प्लेटफार्म नॉलेज पोर्टल।
    6.सिंगल सर्च डिजीटल लाइब्रेरी
    7.इम्प्लीमेन्टेंशन ऑफ लाईब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम
    8.ई रिर्सोसेज (जे-गेट, ई-बुक,ई-न्यूजपेपर एण्ड ई-मैगजीन, मॉक टेस्ट प्लेटफार्म, वीकेएफएन की सभी यूजर्स को सुविधा)
  3. 9.हेनरी स्टिवर्ड टॉक्स का सबक्रिप्शन।
    10.वर्तमान में उपलब्ध 35 हजार किताबों के डिजीटलाईजेशन व केटॉलाकिंग का कार्य।
    11.आरएफआईडी सिस्टम।
    12.बारकोड एक्टिविटी।
  4. 13.रेयर बुक्स, ट्रेनिंग मैटेरियल एण्ड मीटींग रिपोर्ट के डिजीटलाईजेशन व केटालागिंग का कार्य।
    14.बहुभाषी व अन्य भाषा में अनुवाद की सुविधा।
    15.वाई-फाई की सुविधा।
  5. 16.लाइब्रेरी मैनेजमेंट साफ्टवेयर आई0आर0 हेतु एक सर्वर की आपूर्ति व स्थापना ।
    17.एक यू0पी0एस0 10 के0वी0ए0 की आपूर्ति व स्थापना अबाध विद्युत आपूर्ति हेतु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...