Kanpur । बर्रा-2 स्थित में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय बेंचप्रेच चैंपियनशिप हुई। इसमें शनिवार को फाइनल राउंड और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। 21 अंक के साथ पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विजेता बना अंतिम दिन 74किग्रा. भार वर्ग में गुरुनानक पब्लिक स्कूल के अमन चौरसिया ने स्वर्ण पदक,ऑक्सफोर्ड स्कूल के रिशय त्रिपाठी ने रजत और गुलमोहर स्कूल के मयंक ने कांस्य पदक जीता।
83किग्रा. भार वर्ग में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के रिषभ ने स्वर्ण, गुरुनानक पब्लिक स्कूल देवरिषी ने रजत और केआर एजुकेशन सेंटर के धैर्य वर्मा ने कांस्य पदक जीता। 93किग्रा. भार वर्ग में गुलमोहर स्कूल के आदित्य सिंह ने स्वर्ण, केआर एजुकेशन सेंटर के अरिहंत सिंह ने रजत और दयानंद दीनानाथ के अंश पांडे ने कांस्य पदक जीता।
93किग्रा. भार वर्ग में एलेनहाउस के सैयद अबुजर ने स्वर्ण, केआर एजुकेशन सेंटर के आशीष कुमार ने रजत और पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के आर्यन कटियार ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में 21 अंक के साथ पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन चैंपियन, 19 अंक के साथ गुरुनानक पब्लिक स्कूल उपविजेता बना। प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर का खिताब आक्सफोर्ड के दानिश खान को मिला।
विजेताओं को प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने
पुरस्कृत किया। इस मौके पर पावरलिफि्टंग संघ के अध्यक्ष राजेश पाल, मोती लाल, मो.शिबली, जीतेन्द्र ,मृदुला अग्रवाल, धीरेन्द्र सिंह, दीप्ती अवस्थी, शिवलाल आदि मौजूद रहे।