Kanpur ।पीएम नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को होने वाली सभा में आम जनमानस को जोड़ने के लिए प्रमिला सभागार में भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,महापौर प्रमिला पाण्डेय और पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की अध्यक्षता में भाजपा के पार्षदों की बैठक हुई।
जिसमें दि 24अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यो को जनता तक पहुॅचाते हुए अधिक से अधिक संख्या में जनता को सभा तक लाने की अपील की.।इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने सभी पार्षदों से सुबह 7:00 से 9:00 के बीच में स्वच्छता का अभियान चलाने को कहा है।
इस अभियान के तहत सभी पार्षद अपने वार्ड में स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ सफाई करेंगे और सभी लोगों को चावल देकर रैली स्थल पर पहुंचने की अपील करेंगे। इसके साथ ही महापौर प्रमिला पांडे क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के साथ मंगलवार सुबह 7:30 कंपनी बाग चौराहे पर मूर्तियों की साफ सफाई और चौराहे साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश देंगे।
बैठक में अनिल दीक्षित,अमित पांडे बंटी ,पार्षद यशपाल सिंह,महेंद्र पांडे,मोनू गुप्ता,सौरभ देव,पवन पांडे कौशल मिश्र,आनंद शुक्ला,आकर्ष बाजपेई,संतोष साहू,नीरज कुरील,नीरज रक्सेल,नीरज गुप्ता,जितेन्द्र बाजपेई,राजकिशोर यादव,आदि उपस्थित रहे।