Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को चार मैच खेले गए।
कमला क्लब पर खेले गए पहले मैच में कानपुर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। इसमें अलमास शौकत ने 51 रन की पारी खेली। जवाब में गोरखपुर की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन ही बना सकी और कानपुर की टीम ने 64 रन से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच अलमास शौकत को 51 रन व 1 विकेट लेने केे लिए चुना गया।
दूूसरे मैच में डीएवी मैदान पर बस्ती की पूरी टीम मिर्जापुर की घातक गेंदबाजी के आगे 13.1 ओवर में मात्र 59 रन पर सिमट गई। मिर्जापुर से गेंदबाजी में विकास चौहान ने 4, मो. अजमल ने 3 व संदीप ने 2 को आउट किया। जवाब में मिर्जापुर की टीम ने 2.4 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता। हरफनमौला खेल 59 रन और दो विकेट लेने के लिए मिर्जापुर के संदीप सरोज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में डीएवी मैदान पर प्रयागराज ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में बरेली ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता। जीत में 1 विकेट और 67 रन बनाने वाले ए. जीशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे मैच में कमला क्लब मैदान पर झांसी ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में आगरा ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीता। 8 रन और 3 विकेट लेने वाले माधव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।