Friday, January 16, 2026
HomeखेलKanpur : अजय आर्या और बीके स्वास्तिक की चमक, साउथ जोन ने...

Kanpur : अजय आर्या और बीके स्वास्तिक की चमक, साउथ जोन ने जीता खिताब

Kanpur । 28वीं डीजीक्यूए अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया। रोमांचक लेकिन एकतरफा होते चले इस मुकाबले में साउथ जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन को 47-27 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीता।

फाइनल मुकाबले का शुभारंभ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अध्यक्ष एस चक्रवर्ती,सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल तुषार शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी एकेएस कुशवाहा ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर नॉर्थ जोन के कप्तान अमित ने कोर्ट लेने का फैसला किया।

मैच की पहली रेड साउथ जोन की ओर से बीके
स्वास्तिक ने की और पहली ही रेड में नॉर्थ जोन के कप्तान अमित को आउट कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद नॉर्थ जोन की ओर से आजब ने रेड में
प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। साउथ जोन के अजय आर्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक ही रेड में नॉर्थ जोन के तीन खिलाड़ियों को आउट कर
तीन अंकों के साथ बोनस अंक भी हासिल किया।

साउथ जोन के आक्रामक और संतुलित खेल के दम पर टीम ने पहले हाफ में 27-8 अंकों की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में नॉर्थ जोन के कप्तान अमित ने रेड में दो खिलाड़ियों को आउट कर दर्शकों को उत्साहित किया, लेकिन साउथ जोन के अजय आर्या और बीके स्वास्तिक ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा। अंत में साउथ जोन ने मुकाबला 47-27 अंकों से जीतकर
प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता टीम के अमित को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट रेडर के खिताब से नवाजा गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...